![Covid Vaccine Maitri Program: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- अन्य देशों को भेजा जाएगा वैक्सीन, अक्टूबर से होगी शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/5f923c27ef0851f042ff0877595b5517_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid Vaccine Maitri Program: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- अन्य देशों को भेजा जाएगा वैक्सीन, अक्टूबर से होगी शुरुआत
ABP News
Vaccine Maitri Program News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के टीकों के निर्यात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोवैक्स कार्यक्रम के तहत अन्य देशों को वैक्सीन भेजा जाएगा
नई दिल्लीः पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन मैत्री को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर-दिसंबर में अतिरिक्त टीकों का निर्यात किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जरूरतों को पूरा करने के बाद भारत कोवैक्स पहल में अपना योगदान देगा. इस दौरान उन्होंने देश में जारी टीकाकरण को लेकर कहा कि अब तकयहां 81 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अंतिम 10 करोड़ खुराक महज 11 दिनों में दी गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सितंबर में भारत सरकार को भारतीय कंपनियों की ओर से 26 करोड़ वैक्सीन के डोज़ मिले. वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है. मंत्री ने कहा कि अगले महीने अक्टूबर में कंपनियों की ओर से सरकार को 30 करोड़ से अधिक डोज़ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के बाद कंपनियों की ओर से और अधिक वैक्सीन सरकार को दी जाएगी.