Covid Vaccine for Kids: अब 12 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, जानिए अपने काम के 6 बड़े सवालों के जवाब
AajTak
Covid Vaccine for Kids: 16 मार्च से देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही 16 मार्च से 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी.
Covid Vaccine for Kids: देश में अब 15 साल से छोटे बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन भी शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर बताया कि 16 मार्च से 12, 13 और 14 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इस आयुवर्ग के बच्चों की अनुमानित संख्या 7.5 करोड़ के आसपास है.
16 मार्च से कौन लगवा सकेगा वैक्सीन?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12, 13 और 14 साल की उम्र के बच्चे 16 मार्च से कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे. जिन बच्चों का जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ है, वो सभी वैक्सीन लगवा सकते हैं.
इन बच्चों को कौनसी वैक्सीन लगाई जाएगी?
केंद्र सरकार के मुताबिक, 12 से 14 साल की आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन (Corbevax) लगाई जाएगी. इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) ने बनाया है. इस वैक्सीन को पिछले महीने ही 12 से 18 साल की आयुवर्ग के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.
ये भी पढ़ें-- Sputnik light vaccine: एक वैक्सीन, ट्रिपल सुरक्षा... जानिए कैसे काम करेगी सिंगल डोज वैक्सीन, कितनी प्रभावी
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.