Covid Vaccine Certificate: जानिए कैसे करें कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की पहचान, फॉलो करें ये स्टेप्स
ABP News
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट की पहचान करने का तरीका बेहद साधारण है. इसके लिए पहले आपको CoWin वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. केंद्र सरकार ने सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता की जांच के लिए वेरिफिकेशन सिस्टम एड किया है. इसके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति ने वैक्सीन लगवा ली है या नहीं.
देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है. सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार वैक्सीन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. वैक्सीन लेने के बाद सरकार की ओर से लाभार्थी को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है. वैक्सीन लेने के लिए CoWin वेबसाइट या Aarogya Setu ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है. वैक्सीन लेने के तुरंत बाद CoWin प्लेटफॉर्म द्वारा एक Covid वैक्सीन सर्टिफिकेट जेनरेट किया जाता है. वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, उम्र, आईडी के साथ वैक्सीनेशन डिटेल्स समेत एक QR कोड जैसे डिटेल्स दिए जाते हैं. QR वेरिफिकेशन कोड इसलिए दिया गया है ताकि कोई भी फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल कर किसी भी वैक्सीन सर्टिफिकेट को एडिट कर नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट ना बनाए. केंद्र सरकार ने सर्टिफिकेट की प्रामाणिकता की जांच के लिए वेरिफिकेशन सिस्टम एड किया है. इसके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति ने वैक्सीन लगवा ली है या नहीं. इसके साथ ही इस सुविधा को ऑफिस और अन्य पब्लिक प्लेस पर भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.More Related News