Covid Vaccine: 50 करोड़ के करीब पहुंचा वैक्सीनेशन, जानिए किस राज्य में 18-44 उम्र के कितनी फीसदी लोगों को लगी वैक्सीन
ABP News
देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र एक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है.
Covid Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस साल जनवरी से टिकाकरण अभियान चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक वैक्सीन की 49 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. कल वैक्सीन की 50 लाख 29 हजार 573 खुराकें दी गईं. जानिए अबतक किस राज्य में 18-44 उम्र के कितनी फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. टीकाकरण के तीसरे चरण की देशव्यापी शुरूआत के बाद से कुल मिलाकर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 16 करोड़ 92 लाख 68 हजार 754 लोगों को पहली खुराक जबकि 1 करोड़ 7 लाख 72 हजार 537 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं. पांच अगस्त को कुल 50 लाख 29 हजार 573 खुराकें दी गईं, इनमें से 37 लाख 13 हजार 231 लाभान्वितों को पहली खुराक जबकि 13 लाख 16 हजार 342 को दूसरी खुराक दी गई.More Related News