
Covid Vaccine: वैक्सीन लगवाने के बाद न करें ये गलतियां, वरना बढ़ जाता है Coronavirus से संक्रमित होने का खतरा
Zee News
बहुत से लोगों को लग रहा है कि अब कोरोना वायरस की वैक्सीन आ गई है तो उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत नहीं और इसलिए वे लापरवाही कर रहे हैं. लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी वायरस से संक्रमित होने का खतरा हो सकता है अगर आपने ये गलतियां कीं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) को खत्म करने का एक मात्र और सबसे कारगर तरीका है वैक्सीन लेना. हालांकि वैक्सीन () इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा. वैक्सीन लोने के बाद भी कई लोगों को Covid-19 संक्रमण हो रहा है. वैक्सीन लेने के बाद कोरोना वायरस से Reinfect (दोबारा संक्रमित होना) होने की आशंका कम है लेकिन इससे पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वैक्सीन लेने के बाद भी आप ये गलतियां न करें. इसमें कोई शक नहीं कि वैक्सीन लेने के बाद कोरोना वायरस की गंभीरता और मौत के खतरे (Severity and Mortality) को काफी हद तक कम किया जा सकता है लेकिन वैक्सीन बीमारी फैलने की दर (Transmission) और इंफेक्शन को किस हद तक रोक सकती है, इस बारे में फिलहाल अभी ज्यादा सबूत मौजूद नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो डॉक्टरों का भी यही कहना है कि अगर वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति किसी तरह की लापरवाही करता है तो कोरोना वायरस से संक्रमित (Infection risk) होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में वैक्सीन की मदद से भले ही कम्युनिटी लेवल पर इंफेक्शन फैलने की दर को कम करने में मदद मिले लेकिन लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है.More Related News