![Covid Vaccine: देश में अबतक 1.6 करोड़ लोगों ने समयसीमा के अंदर नहीं ली दूसरी डोज़, सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/da7ad3bd5f9e94720b48c9ebd8477682_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid Vaccine: देश में अबतक 1.6 करोड़ लोगों ने समयसीमा के अंदर नहीं ली दूसरी डोज़, सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल
ABP News
Covid Vaccine: देश में कम से कम 1.6 करोड़ लोगों को टीका की पहली खुराक के 16 सप्ताह बाद टीके का दूसरा शॉट मिलना बाकी है. इनमें से एक करोड़ से ज्यादा बुजुर्ग हैं.
Covid Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक टीके की 58.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. लेकिन इस बीच टीकाकरण के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि देश में अबतक 1.6 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पहली डोज़ के बाद समयसीमा के अंदर दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है. इसमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल हैं. देश में कम से कम 1.6 करोड़ लोगों को टीका की पहली खुराक के 16 सप्ताह बाद टीके का दूसरा शॉट मिलना बाकी है. इनमें से एक करोड़ से ज्यादा बुजुर्ग हैं, और बाकी अन्य समूहों जैसे कि स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और 45 साल से ज्यादा आयु के लोग हैं.More Related News