
Covid Vaccine: जानिए जून में औसतन हर दिन कितने लाख लोगों को वैक्सीन की लगी
ABP News
45 साल से 59 साल के बीच के लोगों की आबादी करीब 20.9 करोड़ है, जिनमें से 42 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.
Covid Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है. कोरोना टीकाकरण अभियान में 21 जून से उल्लेखनीय तेजी आई है और आठ दिनों में करीब 4.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. बड़ी बात यह है कि जून में औसतन हर दिन 40.3 लाख खुराकें दी गईं. जबकि 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ. देश में अभी तक कुल 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. आठ दिनों के औसत में इन देशों से आगे निकला भारत-More Related News