
Covid Vaccine: चार सप्ताह बाद बच्चों को भी लगेंगे कोविड के टीके? जानें
ABP News
भारत सरकार की बायोटेकनोलॉजी विभाग की सेक्रटरी, डॉ.रेणु स्वरूप ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन की शुरूआत में अभी करीब चार हफ्ते का वक्त लग सकता है.
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने जायडस कैडिला के जाइकोव-डी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के मंजूरी के बाद इसका उपयोग अब 12 साल और उससे अधिक के उम्र के बच्चों और व्यस्कों के लिए किया जा सकता है. भारत सरकार की बायोटेकनोलॉजी विभाग की सेक्रटरी, डॉ.रेणु स्वरूप ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन की शुरूआत में अभी करीब चार हफ्ते का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा इस वैक्सीन पर फैसला नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाईजेशन (NTAGI) वर्किंग ग्रुप को करना है. बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सेक्रेटरी डॉ रेणु ने कहा कि जाइकोव-डी एक डीएनए वैक्सीन है, जिसे 12 साल के ऊपर के बच्चों और व्यसकों पर इमरजेंसी यूज की इजाजत मिली है. वहीं इसे छोटे उम्र 5-12 वर्ष या इससे भी कम उम्र के बच्चों के लिए अलग-अलग स्टेज पर रिसर्च जारी है. वैक्सीन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां इस पर ट्रायल कर रही हैं.More Related News