![Covid Vaccine: कोविड वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग होने के चांस बेहद कम लेकिन जानलेवा- रिसर्च स्टडी का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/019c80403c63b5712da9f4bf9b6bb7ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid Vaccine: कोविड वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग होने के चांस बेहद कम लेकिन जानलेवा- रिसर्च स्टडी का दावा
ABP News
Covid Vaccine: New England Journal of Medicine में ये रिसर्च स्टडी छपी है. इसके अनुसार एस्ट्राजेनेका से क्लॉटिंग का 50,000 लोगों में एक मामला सामने आया है. जबकि इनमें से एक चौथाई लोगों की मौत हुई है.
Covid Vaccine: वैज्ञानिकों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग (खून के थक्के जमना) होने के चांस बेहद कम होते है. हालांकि अगर किसी को वैक्सीन के बाद ब्लड क्लॉटिंग होती है तो ये उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. साथ ही वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि वो कोविड-19 वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग होने के कारणों की जांच कर रहे हैं. New England Journal of Medicine में छपी एक रिसर्च स्टडी के अनुसार, 50 साल से कम उम्र के जिन लोगों को एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड द्वारा तैयार वैक्सीन दी गई थी उनमें ब्लड क्लॉटिंग का 50,000 लोगों में एक मामला सामने आया है. जिन मरीजों में वैक्सीन लगाने के बाद ये ब्लड क्लॉटिंग के मामले मिले हैं उनमें से एक चौथाई लोगों की मृत्यु हुई है.More Related News