
Covid Vaccination: सिंगापुर ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के जनवरी से टीकाकरण की योजना बनाई
ABP News
Child Vaccination: बच्चे असुरक्षित हैं क्योंकि वे संक्रमण से बचाने वाले टीकाकरण के पात्र नहीं हैं. आमतौर पर उन्हें मास्क पहनने और सुरक्षित तरीके से Social Distancing करवाना काफी मुश्किल होता है
Child Vaccination In Singapore: सिंगापुर ने अगले साल जनवरी में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के विस्तार की उम्मीद जताई है. स्वास्थ्य मंत्रालय में चिकित्सा सेवा के निदेशक केनेथ माक ने शनिवार के यह जानकारी मीडिया के साथ साझी की है.
यहां कई मंत्रालयों के कार्यबल संवाददाता सम्मेलन में केनेथ ने कहा कि Covid-19 के कुल मामलों में 11.2 प्रतिशत मामले 12 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिले हैं. उन्होंने बताया कि चार सप्ताह पहले ही यही मामले 6.7 प्रतिशत थे. साथ ही में उन्होंने कहा कि सिंगापुर में इस Age Group के बच्चों के मामले में वृद्धि का ‘धीमा चलन’ देखने को मिल रहा है.