Covid Vaccination: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- मुस्लिम इलाकों में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त, सरकार लेगी सलमान खान की मदद
ABP News
Covid Vaccination in India: महाराष्ट्र में मुस्लिम इलाकों में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम है, जो राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब है.
देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है. हर दिन टारगेट रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाए ताकि कोविड-19 महामारी को रोकने में मदद मिल सके. लेकिन अब भी देश में ऐसे कई इलाके हैं, जहां टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम है.
महाराष्ट्र में मुस्लिम इलाकों में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम है, जो राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मदद से लोगों को जागरुक करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में कोरोना वायरस रोधी टीके लगवाने में हिचकिचाहट है और सरकार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेगी ताकि लोगों को टीका लगवाने के लिए राजी किया जा सके.