COVID vaccination: भारत में वैक्सीनेशन का बना नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 88 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
ABP News
भारत में अबतक 55.47 करोड़ वैक्सीन के टीके लग चुके हैं. जिनमें से 43.12 करोड़ लोगों को पहला टीका दिया गया और 12.35 करोड़ लोगों को दूसरा टीका भी लग चुका है.
COVID vaccination: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड संख्या में लोगों को टीका लगाया गया है. पहली बार देश में एक दिन में 88 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "भारत ने कल एक दिन में 88 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगाकर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. अबतक कुल 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है."More Related News