Covid Vaccination: देश में वैक्सीन की अबतक 20 करोड़ 89 लाख से ज्यादा डोज दी गईं
ABP News
अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन का डोज दिया है. वहीं 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए दूसरी डोज की भी शुरुआत हो गई है.भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान तीन टीकों का उपयोग हो रहा है, जिसमें से दो स्वदेशी हैं यानी मेड इन इंडिया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन.
Covid Vaccination: भारत में अब तक 20 करोड़ 89 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 20 करोड़ 89 लाख 2 हजार 445 वैक्सीन डोज लगी हैं, जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन का डोज दिया है. वहीं 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए दूसरी डोज की भी शुरुआत हो गई है. 1,54,62,813 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गईMore Related News