
Covid Vaccination: देश में टीकाकरण ग्राफ गिरना चिंताजनक, लगातार 5वें दिन 15 लाख से कम लगे टीके
ABP News
देश में 43,610 केंद्रों पर टीकाकरण का अभियान जारी है. 22 करोड़ 73 लाख से ज्यादा लोग टीकाकरण के लिए 'कोविन' एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. इनमें 45 से ज्यादा उम्र के 14 करोड़ 15 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार का लगातार घटना चिंताजनक है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है. लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन का ग्राफ काफी गिर गया है. इस हफ्ते सोमवार से लगातार 5वें दिन 15 लाख से कम वैक्सीन की डोज दी गई. सोमवार को करीब 13 लाख डोज, मंगलवार को 12 लाख, बुधवार को 11.66 लाख, गुरुवार को 14.82 लाख और शुक्रवार को 15.58 वैक्सीन की डोज दी गई. 15 मई से 21 मई के बीच कुल एक हफ्ते में 78 लाख डोज दी गई. जबकि इससे पिछले हफ्ते में एक करोड़ 28 लाख डोज दी गई थी. इससे पिछले हफ्ते भी लगभग इतनी ही एक करोड़ 21 लाख डोज लगी थी. 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच सबसे ज्यादा दो करोड़ 47 लाख टीके लगे.More Related News