Covid Vaccination: देश का कौन-कौन राज्य अपनी आबादी के हिसाब से वैक्सीनेशन में फिसड्डी है
ABP News
हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की 62.1 फीसदी आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. इसके बाद सबसे ज्यादा दिल्ली में 45.4 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का संकट अभी बना हुआ है. इसी के चलते वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. देशभर में अबतक 22 फीसदी से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि करीब छह फीसदी लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश टॉप पर है. यहां सबसे ज्यादा आबादी को टीका लगा है. लेकिन आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश और बिहार वैक्सीनेशन में सबसे फिसड्डी हैं. यूपी में सिर्फ 4 फीसदी और बिहार में 3.7 फीसदी आबादी को ही टीके की दोनों डोज लगी है. जबकि हिमाचल प्रदेश, केरल जैसे राज्यों में ये आंकड़ा 16 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली, गुजरात में 13 फीसदी आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 8.8 फीसदी, मध्य प्रदेश में 6.9 फीसदी, पंजाब में 6.3 फीसदी, तमिलनाडु में 5.3 फीसदी, उत्तराखंड में 5.2 फीसदी लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं.More Related News