Covid Vaccination: देशभर में 45 करोड़ से ज्यादा टीके लगे, यूपी-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा डोज दी गई
ABP News
राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं. केंद्र राज्यों सरकारों को फ्री टीका उपलब्ध करा रही है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड से बचाव के लिए अबतक 45 करोड़ से ज्यादा टीकों की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15.38 करोड़ खुराक 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को मिली हैं. बुधवार को करीब 40 लाख खुराक दी गईं. इनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 20.54 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि 3 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई. मंत्रालय के अनुसार, पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चार करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई. महाराष्ट्र एक मात्र ऐसा राज्य है जहां एक करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.More Related News