![Covid Vaccination: अब इन लोगों को घर पर ही दिया जाएगा कोरोना का टीका, त्योहारों के लिए भी गाइडलाइन जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/54fdf425b2891aa785cd1d7e384efbd2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid Vaccination: अब इन लोगों को घर पर ही दिया जाएगा कोरोना का टीका, त्योहारों के लिए भी गाइडलाइन जारी
ABP News
Covid Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 66 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 23 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है.
Covid Vaccination: देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. इस बीच आज सरकार ने कहा कि जो घर से बाहर नहीं टीका लगवाने जा सकते हैं, उनको घर पर सुपरवाइज करके टीका लगाने संबंधी गाइडलाइन जारी किया गया है. नीति आयोग सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि अशक्त लोगों और चल-फिर नहीं सकने वाले लोगों को हम कोविड-19 का टीका घर पर ही देंगे.
बता दें कि इस समय 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 66 फीसदी लोगों को पहली डोज और 23 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है. 35.4 फीसदी शहरी इलाको में और 63.7 फीसदी ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन हुआ है.