
COVID Travel Guidelines: पूरी तरह वैक्सीनेट यात्री को नहीं होना होगा क्वारंटीन, इस देश ने जारी किए नए यात्रा दिशानिर्देश
ABP News
International Travel Guidelines: कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने देश में आने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेट विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीव-फ्री यात्रा की घोषणा की है.
Cambodia Travel Guidelines Update: कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने देश की अधिकांश आबादी को कोविड-19 टीका लगाए जाने के बाद देश में आने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेट विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीव-फ्री यात्रा की घोषणा की है. सार्वजनिक रूप से जारी एक विशेष ऑडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने बताया कि नए यात्रा दिशानिर्देश 22 नवंबर से लागू किए जाएंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हुन सेन के हवाले से कहा, "चूंकि हमारी कुल आबादी के लगभग 88 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के टीके मिल चुके हैं, इसलिए अब संगरोध (Quarantine) की आवश्यकता नहीं है." उन्होंने कहा, "कंबोडिया आने वाले कंबोडियाई और विदेशियों, दोनों को अब क्वारंटीन में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें पूरे 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा."