
Covid Testing: देश में कोविड टेस्टिंग का नया रिकॉर्ड, पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा- ICMR
ABP News
देश में कोविड टेस्ट की संख्या रिकॉर्ड 40 करोड़ के पार पहुंच गई है. ICMR ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि देश में 5T की रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू करने के चलते ये सफलता मिली है.
भारत में अब तक किए गए कोविड-19 टेस्ट की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि जून के महीने में अब तक प्रतिदिन औसतन 18 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को ये जानकारी दी है. ICMR के अनुसार रोजाना किए जा रहे रिकॉर्ड टेस्ट की संख्या ये बताती है कि देश में 'टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल' यानी 5T की रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है. ICMR ने अपने बयान में बताया, देश में शुक्रवार की शाम तक 40 करोड़ 18 लाख 11,892 कोविड टेस्ट किए जा चुके थे. जून के महीने में बेहद तेजी से टेस्ट हुए हैं. 1 जून तक देशभर में 35 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए थे. ICMR के अनुसार, "देश भर में टेस्टिंग के बुनियादी ढांचे और इनकी श्रमता को तेजी से बढ़ाया गया है जिसके चलते कोविड-19 टेस्ट के मामले में हम इस सफलता को हासिल कर पाए हैं. ICMR इसके लिए अपनी तरफ से देशभर में हर संभव प्रयास कर रहा है."More Related News