
Covid Symptoms: आपको सर्दी-जुकाम हुआ है, फ्लू या फिर कोरोना? इन तीनों के बीच ऐसे करें अंतर
Zee News
इन दिनों रोजाना कोरोना वायरस संक्रमितों के इतने ज्यादा मामले आ रहे हैं कि लोग हल्की सी खांसी या छींक को भी लेकर डर जा रहे हैं कि कहीं ये कोरोना तो नहीं. लिहाजा मौसमी फ्लू, सर्दी-जुकाम और कोरोना में कैसे करें अंतर यहां जानें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर () की रफ्तार दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे में संक्रमित होने वाले नए मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के आंकड़े को भी पार कर गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना का यह नया रूप ज्यादा संक्रामक है (More infectious) इसलिए 2020 की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है. यही कारण है मौसम में बदलाव (Change in weather) होने की वजह से भी अगर किसी को हल्का सा बदन दर्द या छींक भी आ रही है तो उन्हें कोरोना का डर सता रहा है. सर्दी-खांसी, बुखार, बदन में दर्द, गले में खराश- ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो कॉमन कोल्ड (), फ्लू (Flu) और कोरोना वायरस (Coronavirus) तीनों में नजर आते हैं. यही कारण है कि बहुत से लोग यह अंतर नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम और वायरल फ्लू हुआ है या फिर कोरोना वायरस. हालांकि अगर आपको किसी भी तरह का संदेह महसूस हो तो तुरंत कोरोना का टेस्ट (Coronavirus test) करवाएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके और आप दूसरों को संक्रमित न करें. इसके अलावा कोल्ड, फ्लू और कोरोना के लक्षणों के बीच मुख्य अंतर क्या है, यहां जानें.More Related News