
Covid Precaution Dose: पहले दिन 9 लाख वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोरोना बूस्टर डोज, कुल 82 लाख को लगा टीका
ABP News
Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दिये जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 24 दिसंबर 2021 को की थी. प्रिकॉशन डोज देने की शुरुआत उसके 17 दिन बाद हुई है.
Covid Vaccine Precaution Dose First Day: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच सोमवार से कोविड रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक (Precaution Dose) देने की शुरुआत हो गई. पहले दिन वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के नौ लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज दी गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, सोमवार शाम सात बजे तक 82 लाख 76 हजार 158 खुराक लगायी गई, जिसके साथ ही देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152.78 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. सोमवार को दी गई डोज में से 15-18 आयुवर्ग के लाभार्थियों को दी गई 21 लाख 49 हजार 200 खुराक शामिल हैं. 60 साल से ज्यादा उम्र के पात्र लाभार्थियों को 2 लाख 54 हजार 868, स्वास्थ्यकर्मियों को 4 लाख 91 हजार 13 जबकि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 1 लाख 90 हजार 383 एहतियाती खुराक (Covid Precaution Dose) दी गईं.