Covid New Variant: कई देशों से लगी पाबंदियों से परेशान हुआ दक्षिण अफ्रीका, बोला- कोरोना का नया वैरिएंट पता करने की मिली सजा
ABP News
Covid New Variant: एहतियात के तौर पर अब अमेरिका भी दक्षिण अफ्रीका सहित आठ देश जहां नए स्ट्रेन का संक्रमण फैल चुका है, वहां से हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.
Covid New Variant: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रहा है. भारत में भी इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए 94 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसमें से दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि वायरस के नए स्ट्रेन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने "चिंता का एक प्रकार" कहा है.
वहीं नए स्ट्रेन का पता लगाने वाला देश दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई और कहा कि ओमीक्रॉन स्ट्रेन का पता लगाने के लिए उसे सजा दी जा रही है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने जब से इस वायरस के नए स्ट्रेन के बारे में बताया है तबसे ही कई देशों ने यहां से आने जाने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत सरकार ने भी इस स्ट्रेन के संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता अपनाते हुए 12 देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है.