![Covid In India: देशभर में कोरोना के नए 949 मरीज मिले, 98.76 फीसदी हुई रिकवरी रेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/corona-new-case-sixteen_nine.jpg)
Covid In India: देशभर में कोरोना के नए 949 मरीज मिले, 98.76 फीसदी हुई रिकवरी रेट
AajTak
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 949 नए मरीज मिले हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के 949 नए केस मिले हैं. वहीं देशभर में अब कोविड के 11191 एक्टिव केस रह गए हैं. बता दें कि अब रिकवरी रेट 98.76% हो गई है.
बता दें कि अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 0.26 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 810 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,67,213 लोगों की कोविड की जांच की गई. वहीं देश में अब तक 83.11 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब देश में एक्टिव केस महज 0.3 फीसदी रह गए हैं. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में बीते 24 घंटे में 43 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 10 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नोएडा में कोविड के मरीजों का आंकड़ा 98832 हो गया है. वहीं 98186 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 156 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है. इसके साथ ही कोविड से 490 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
वहीं देश में कोरोना के एक और सबवैरिएंट ने सभी को चिंता में डाल दिया है. ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट बताए जाने वाला XE सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट कहा जा रहा है. गंभीर कितना है, अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकार अपने स्तर पर सावधनी बरत रही है. अभी तक देश में इस सबवैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं.
उधर, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइ़डलाइन जारी की है. गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में एक भी कोरोना मामला मिले तो स्कूल को बंद कर दिया जाए, या फिर उस विंग को बंद करने की तैयारी रहे. जारी गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला मिले तो तुरंत DoE को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं स्कूल की उस विंग या फिर पूरे स्कूल को भी फौरन बंद करना होगा. जोर देकर कहा गया है कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, नियमित रूप से हाथ धोने होंगे और कोरोना को लेकर जागरूकता फैलानी होगी. वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी की जा सकती है.(इनपुट- भूपेंद्र चौधरी)
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.