Covid In India: कोरोना की मार से कराह रहे राज्य, 28 दिसंबर के बाद यूं चढ़ा ओमिक्रोन-कोविड मामलों का ग्राफ
ABP News
Corona In India: 28 दिसंबर से देश में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं. अगर ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट की बात करें तो यहां कुल 2,630 मामले सामने आए हैं.
Coronavirus In India: भारत में कोरोना संक्रमण मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को देश मे 90,928 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 325 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 19,206 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 51 लाख 9 हजार 286 हो गई है. जिसमें से 3 करोड़ 43 लाख 41 हज़ार 9 मरीज ठीक हो चुके है और 4,82,876 की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे 28 दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण मामलों और केस पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है.
- 28 दिसंबर को 6538 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% थी