
Covid Guidelines: दिल्ली सरकार ने केंद्र की एडवाइजरी का पालन करने के दिए निर्देश, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं
ABP News
ICMR Guidelines: संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को तब तक जांच करवाने की आवश्यकता नहीं, जब तक कि उन्हें उम्र या पहले किसी बीमारी के आधार पर 'उच्च जोखिम वाले मरीज' के तौर पर चिह्नित न किया गया हो
Covid Testing Guidelines: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य अधिकारियों, अस्पतालों और डिस्पेंसरी को, कोविड जांच के संबंध में केंद्र के नए परामर्श का पालन करने का निर्देश दिया है. टेस्टिंग को लेकर ICMR की जारी नई एडवाइज़री को दिल्ली में भी लागू करने के आदेश दिए गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर नई एडवाजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के मुताबिक कोरोना मरीज़ के संपर्क में आने पर सभी लोगों को कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं है.
ICMR की एडवाइजरी के मुताबिक कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाला अगर उम्र के हिसाब से हाई रिस्क केटेगरी में या फिर कोमार्बिड नहीं है तो तो उसे टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने एक ऑर्डर जारी कर कहा कि ICMR की ये एडवाइज़री अब दिल्ली में भी लागू होगी.