
COVID Fact Check पॉडकास्ट: कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी वाले दावों की सच्चाई
The Quint
Fact Check Podcast: Does the COVID-19 Vaccine Contain Pig Fat? कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट काफी वायरल हुए, जिनमें दावा किया गया है कि वैक्सीन में सुअर की चर्बी का इस्तेमाल हो रहा है. सुनिए क्विंट का ये COVID फैक्ट चेक पॉडकास्ट.
(ये स्टोरी क्विंट के COVID-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है. अगर आप भी हमारे इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें.)COVID-19 वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट काफी वायरल हुए, जिनमें ये गलत दावा किया गया है कि कोविड वैक्सीन को स्टेबल रखने के लिए उसमें सुअर की चर्बी का इस्तेमाल हो रहा है.कई पोस्ट में कहा गया कि मुसलमान कोरोना वैक्सीन न लगवाएं क्योंकि इसमें सुअर की चर्बी है. इस तरह के मैसेज वॉट्सएप पर भी काफी फॉरवर्ड किए गए हैं, जो कि गलत और भ्रामक हैं.पोस्ट की आर्काइव यहां.(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)पोस्ट की आर्काइव यहां .(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)इस तरह के दावों की सच्चाई जानने के लिए सुनिए क्विंट फिट का ये COVID फैक्ट चेक पॉडकास्ट.ADVERTISEMENT(क्या कोई ऑनलाइन पोस्ट आपको गलत लग रही है और उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं? उसकी डिटेल 9910181818 वॉट्सएप पर भेजें या webqoof@thequint.com पर मेल करें. हम उसकी सच्चाई आप तक पहुंचाएंगे.) (Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENT...More Related News