
Covid Cases in UK: ब्रिटेन में कोरोना मामले ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में आए 93 हजार से अधिक केस
ABP News
Covid Cases in UK: ब्रिटेन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक दैनिक मामला है.
Covid Cases in UK: ब्रिटेन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक दैनिक मामला है. वहीं, गुरुवार को यहां कोरोना के 88,376 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इससे एक दिन पहले 78,610 मामले दर्ज किए गए थे. संक्रमण के नए मामलों को लेकर मुख्य रूप से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को जिम्मेदार माना जा रहा है.
इससे पहले ब्रिटेन में सर्वाधिक दैनिक मामले 08 जनवरी को सामने आए थे. उस वक्त 68,053 नए मामले दर्ज किए गए थे. विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है कि आने वाले दिनों में ब्रिटेन में कोरोना के नए मामले और ज्यादा इजाफा हो सकता है. मालूम हो कि ब्रिटेन दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिसने सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन को शुरू किया था. हालांकि, यहां पहले कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट और अब ओमिक्रोम के चलते रिकॉर्ड मामलों ने दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ा दी है.