Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, जेजे हॉस्पिटल के 230 रेजीडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव
ABP News
Omicron Threat: पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के 26,538 नए मामले मिले हैं. वहीं आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 5,331लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
Covid-19 Pandemic In India: महाराष्ट्र में कोरोना काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. हर दिन यहां कोविड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गणेश सोलुंके ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों में 230 रेजीडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि इस समय देश में कोविड के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही पाए जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के 26,538 नए मामले मिले हैं. वहीं इस दौरान आठ लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. हालांकि 5,331 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,505 हो गई है. अगर ओमिक्रोन वेरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 797 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 330 लोग ओमिक्रोन से ठीक भी हो चुके हैं.