Covid Cases In India: एक दिन में 25,920 नए मरीज मिले, 492 लोगों ने तोड़ा दम, पॉजिटिविटी रेट 2.07 फीसदी
AajTak
Covid In India: देश में कोरोना संक्रमण की चाल धीमी पड़ गई है. शुक्रवार को देश में कोरोना के 25,920 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 492 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बता दें कि अब देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 2.07 फीसदी हो गई है.
Covid Cases In India: भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. लिहाजा रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 25,920 नए संक्रमित मिले हैं. यानी मरीजों की संख्या गुरुवार की तुलना में 4837 कम हैं. हालांकि कोरोना से एक दिन में 492 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.07 फीसदी ही रह गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.