Covid Cases In Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले? क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन
ABP News
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन दिनों 100-200 के बीच ही मामले सामने आ रहे हैं. हमारी नज़र इस पर बनी हुयी है. हॉस्पिटल एडमिशन से लेकर पॉजिटिविटी रेट तक हमारी नजर बनी हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Covid-19) के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. बढ़ी कोविड मामलों के कारण संक्रमण दर बढ़कर करीब डेढ़ प्रतिशत तक पहुंच गई है. कुछ हफ्तों से दिल्ली में कोविड के मामले 1 प्रतिशत से नीचे आ रहे थे. हालाकि मामला अभी उतना ज़्यादा गंभीर नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ रही है. इस बढ़ती हुई संक्रमण दर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अगर कोविड के मामलों में नजर डालें तो 10 अप्रैल को कोरोना के 141 नए मामले आये और 1 मरीज की मौत हुई थी. जिससे कोरोना की संक्रमण दर 1.29% दर्ज की गयी. वहीं 9 अप्रैल को कोरोना के 160 नए मामले समाने आए जिसमें कोरोना के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी. इसमें कोरोना संक्रमण दर 1.55% दर्ज की गई थी. 8 अप्रैल को कोरोना के 146 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी वहीं कोरोना संक्रमण दर 1.39% दर्ज की गई थी.
पिछले हफ्ते से देखी गई कोविड मामलों में बढ़ोतरी