Covid Cases in Delhi: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में मिले 15 हजार से ज्यादा केस
ABP News
Delhi Covid 19 Update: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 15097 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 6 मरीजों ने संक्रमण के चलते जान गंवाई है.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 15.34 प्रतिशत पर है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में 98434 टेस्ट किये गये हैं. इससे पहले दिल्ली में जहां 10 हजार से ज्यादा केस आए थे, वहीं मुंबई में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे. दिल्ली में बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 8 लोगों की जान गई थी.