Covid Booster Shot: क्या भारत में कोविड बूस्टर शॉट की जरूरत है, जानें AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का जवाब
ABP News
Covid Booster Shot: एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड के बूस्टर शॉट की जरूरत को लेकर अभी हमारे पास पर्याप्त डेटा मौजूद नहीं है. अगले साल तक हमारे पास ये डेटा उपलब्ध होगा.
Covid Booster Shot: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में बूस्टर डोज की जरूरत है या नहीं, इसको लेकर फिलहाल हमारे पास पर्याप्त डेटा उपलब्ध नहीं है. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही. दरअसल, बूस्टर डोज वैक्सीन की तीसरी डोज है, जो वायरस से सुरक्षा प्रदान करती है. गौरतलब है कि भारत में ज्यादातर वैक्सीन के दो डोज लगाए जा रहे हैं. डॉ रणदीप गुलेलिया ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अभी हमारे पास यह कहने के लिए पर्याप्त डेटा है कि बूस्टर शॉट की जरूरत है. उम्रदराज और हाई रिस्क ग्रुप को लेकर भी हमारे पास पर्याप्त डेटा नहीं है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल तक हमारे पास डेटा उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल लेवल पर हमें ये देख रहे हैं कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उन्हें गंभीर बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा मिलती है. हॉस्टिपल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देख रहे हैं. भारत में भी ऐसा है.More Related News