
Covid Booster Dose: राजस्थान में कोविड की बू्स्टर डोज को लेकर जान लें अहम जानकारी, स्वास्थ्य मंत्री ने की है ये अपील
ABP News
Rajasthan Corona Vaccination: राजस्थान में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी.
Rajasthan Covid Precautionary Booster Dose: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच राजस्थान में आज 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज (Covid Precautionary Dose) लगाई जाएगी.
प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपीलराज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने संबंधित समूह के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन और कोविड अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोविड जैसी महामारी को मात दी जा सकती है.