
Covid: 3,29,942 नए केस, महाराष्ट्र में 25,000 एक्टिव केस कम हुए
The Quint
Coronavirus in India: 11 मई को भारत में 3,29,942 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं और 3,876 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते जान गंवाई है. On May 11, 3,29,942 new Corona virus cases in India and 3,876 people died due to Coronavirus.
11 मई को भारत में 3,29,942 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं और 3,876 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते जान गंवाई है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 37 लाख के पार चली गई है.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेउत्तर प्रदेश में अब कोरोना का कहर कुछ कम होने लगा है. पिछले 24 घंटों आंकड़ों के मुताबिक 21,331 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 278 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या में 8,710 केस की कमी देखी गई है और ये 2,25,271 हो गई है.24 घंटों में महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या में 24,920 की कमी दर्ज की गई है. केरल में 3,787 मामलों की कमी हुई है वहीं, कर्नाटक और राजस्थान में एक्टिव केस बढ़े हैं.वहीं, 10 मई तक के डेटा के मुताबिक, राष्ट्रीय मृत्यु दर गिरकर 1.09% हो गई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News