
COVID: 26 दिन बाद 3 लाख से कम नए केस पर मौत की संख्या चिंता का सबब
The Quint
भारत में कोरोना 17 मई के आंकड़े- India reports 2,81,386 new COVID-19 cases, 3,78,741 discharges and 4,106 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, लेकिन 26 दिन बाद पहली बार 16 मई को 3 लाख से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं. देश में बीते 24 घंटे में 2.81 लाख लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,106 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए मरीज मिले थे.हालांकि, कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 25 दिनों में भारत में 3-लाख से ज्यादा कोरोना मामले और 3,000 से ज्यादा मौतों की संख्या दर्ज की गई है.11 मई के बाद से देश में रोजाना 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है, सिर्फ 14 मई को मौत के आंकड़े 4000 से कम रहे थे.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेइस बीच हरियाणा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News