
Covid:22 दिनों से भारत में 3 लाख से ज्यादा केस,3,000 से ज्यादा मौत
The Quint
Covid India Update: India counted 3.43 lakh new cases of the novel coronavirus on Thursday, and 4,000 deaths. भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस के 3.43 लाख नए मामलों के साथ 4,000 मौतें हुईं
भारत में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के 3,43,144 नए मामले सामने आए. इस दौरान 4,000 लोगों की मौत हुई. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. पिछले 22 दिनों में भारत में तीन-लाख से ज्यादा कोरोना मामले और 3,000 से ज्यादा मौतों की संख्या दर्ज की गई है.बुधवार को, भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 4,205 लोगों की मौत हुई थी जबकि 7 मई को देश ने अपने अब तक के कोरोना के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,44,776 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ कोरोना से 2,00,79,599 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेएक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र अब दूसरे नंबर पर है. वहां 24 घंटों में 12,803 केस की कमी देखी गई है. फिलहाल, कर्नाटक सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 14 May 2021, 11:18 AM IST...More Related News