Covid-19 Vaccine: WHO दे सकता है कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, इस तारीख को करेगा बैठक
ABP News
Covid-19 Vaccine Covaxin: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत की वैक्सीन कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर विचार करने के लिए 26 अक्टूबर को तकनीकी सलाहकार समूह की बैठक करने जा रहा है.
Covid-19 Vaccine Covaxin: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत की वैक्सीन कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर विचार करने के लिए 26 अक्टूबर को तकनीकी सलाहकार समूह की बैठक करने जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ डोजियर को पूरा करने के लिए भारत बायोटेक के साथ मिलकर काम कर रहा है.
दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने अभी तक सिर्फ छह कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका , मॉडर्ना, सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन है. वहीं अब कोवैक्सीन को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है.