
Covid-19 Vaccine Certificate: कोविशील्ड और कोवैक्सीन ट्रायल में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों को Co-WIN से जारी किया वैक्सीन सार्टिफिकेट
ABP News
Covid-19 Vaccine Certificate: सरकार ने सोमवार को कहा कि वे सभी CoWIN प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल रूप से वैक्सीन सार्टिफिकेट पा सकते हैं.
Covid-19 Vaccine Certificate: कोरोना महामारी के खिलाफ देश में सबसे पहले इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी पाने वाले कोविशील्ड और कोवैक्सीन के परीक्षण के दौरान करीब 11 हजार 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सरकार ने सोमवार को कहा कि वे सभी Co-WIN प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल रूप से वैक्सीन सार्टिफिकेट पा सकते हैं. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि प्रतिभागी Co-WIN पोर्टल, आरोग्य सेतु, डिजिलॉकर और उमंग एप्स के लिए व्यक्तिगत तौर पर वैक्सीन सार्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से ऐसे 11 हजार 349 लोगों के आंकड़े दिए गए हैं.More Related News