![Covid-19 Vaccine: क्या आपके बच्चे को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाना चाहिए या नहीं? जानिए पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/1a2b3f5fac97d9006ed6e630f613c5dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19 Vaccine: क्या आपके बच्चे को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाना चाहिए या नहीं? जानिए पूरी बात
ABP News
अमेरिकी संस्था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की स्वीकृति में 12 से 15 साल के किशोरों को शामिल किया है. लेकिन, इस दौरान अभिभावकों की वैक्सीन को लेकर चिंता बरकरार है. ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि क्या आपके लाडले को वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं?
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 10 मई को टीकाकरण में बच्चों को शामिल करने पर बड़ा फैसला लिया. उसने 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों को फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी को विस्तार दिया. सेंटर फोर डिडीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अपने सलाहकार ग्रुप की बैठक के बाद 12 मई को इस उम्र में इस्तेमाल का समर्थन करने वाली सिफारिशें की. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स ने भी इस फैसले का समर्थन किया. वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में पेडियाट्रिक्स की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर डेबी एन शीरले ने बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर अभिभावकों की कुछ चिंताओं को संबोधित किया. 1. क्या किशोरों में वैक्सीन असर करती है?फाइजर-बायोएनटेक की तरफ से जारी हाल ही में डेटा के हवाले से उन्होंने कहा, "हां." कोविड-19 वैक्सीन के वास्तव में इस उम्र समूह में काम करने का पता चला. अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों पर मानव परीक्षण के दौरान सिम्पटोमैटिक कोविड-19 की रोकथाम में वैक्सीन 100 फीसद असरदार पाई गई. वैक्सीन के रिस्पॉन्स में किशोरों का ज्यादा एंटीबॉडी लेवल बना और उनका इम्यून रिस्पॉन्स भी 16-25 साल के व्यस्कों जैसा मजबूत देखा गया.More Related News