
Covid-19 Vaccine: कोरोना संक्रमित होने पर कब लें वैक्सीन का डोज, और नहीं होने पर कब, समझिए विस्तार से
ABP News
Covid-19 Vaccine: कोविड-19 से ठीक होने के बाद वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज के लिए आपको कितना इंतजार करना चाहिए? क्या होगा अगर आप अपना दूसरा डोज बुक नहीं करा सके? इन तमाम मुद्दों पर आपको जानकारी होना चाहिए.
कोविड-19 वैक्सीन की सीमित आपूर्ति टीकाकरण के धीमा होने की वजह है. उसके चलते देश भर में बहुत सारे लोग अपना स्लॉट बुक करा नहीं पा रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक 17.7 करोड़ से ज्यादा लोगों को या तो कोविशील्ड या कोवैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है, उनमें से 3.9 करोड़ लोग दूसरा डोज इस्तेमाल कर चुके हैं. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के शुरुआती अनुमति के मुताबिक कोविशील्ड का दूसरा डोज पहले डोज के 4-6 सप्ताह बाद लगाया था, और कोवैक्सीन का दूसरा डोज पहले डोज के 28 दिनों बाद. कोविशील्ड के लिए अंतराल बाद में बढ़ाकर 4-8 सप्ताह और कोवैक्सीन के लिए 4-6 सप्ताह कर दिया गया. अप्रैल में केंद्र सरकार ने सलाह दी कि कोविशील्ड का दूसरा डोज पहले डोज के 6-8 बाद लिया जा सकता है. बिल्कुल टीकाकरण नहीं हुआ है, और संक्रमित होकर ठीक हो जाते हैं, तब कब आपको वैक्सीन कब लगवानी चाहिए?More Related News