COVID-19 Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों का आज से वैक्सीनेशन शुरू, जानें क्या है गाइडलाइन और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
ABP News
COVID-19 Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जा रही है.
COVID-19 Vaccination: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है और इसी बीच अब आज 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू होने जा गया है. 'बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित'... का नारा देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर अपील कि है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं.
स्वास्थ्य मंत्री की अपील स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि, मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजनों और 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.