
COVID-19 Vaccination: बूथों पर उमड़ी लोगों की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
ABP News
गोरखपुर के 209 बूथों पर 60 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मेगा वैक्सीनेशन के दौरान सेंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी है, घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
COVID-19 Vaccination: वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मंगलवार को पूरे यूपी में मेगा वैक्सीनेशन आयोजित किया गया है. गोरखपुर में भी मेगा वैक्सीनेशन अभियान के बीच लाभार्थी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. गोरखपुर के 209 बूथों पर 60 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मेगा वैक्सीनेशन के दौरान सेंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है. वहीं, लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. उमड़ पड़ी लोगों की भीड़ गोरखपुर के 209 बूथों पर वैक्सीनेशन का महाभियान मंगलवार को चल रहा है. 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. आमतौर पर चलने वाले वैक्सीनेशन से कई गुना अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का पालन भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह भी साफ है. मेगा वैक्सीनेशन की वजह से बूथों पर अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.More Related News