Covid-19 Vaccination पर केंद्र और कांग्रेस में ट्विटर वॉर, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप
ABP News
Booster Dose: पी. चिदंबरम ने देश में धीमी टीकाकरण की गति को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक देश की 100 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण का सरकार का दावा हवा में रह जाएगा
Covid Vaccination In India: कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्यों को लेकर कांग्रेस और केंद्र सरकार ने सोमवार को एक दूसरे पर निशाना साधा. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने टीकों की बूस्टर खुराक को लेकर भ्रम की स्थिति होने का आरोप लगाया. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर पलटवार करते हुए उनपर 'गलत सूचनाएं फैलाने' का आरोप लगाया.
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कोविड के खिलाफ टीकाकरण की कथित धीमी गति को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक देश की 100 प्रतिशत वयस्क जनता को कोविड टीके की पहली खुराक लगाने का सरकार का दावा अब बस हवा में ही रह जाएगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में टीकाकरण बेहद धीमी गति से हो रहा है.