
Covid-19 Vaccination: देश में हर पांच में से एक स्वास्थ्य कर्मी को नहीं लगी दूसरी डोज, जानें- किस राज्य में क्या है स्थिति
ABP News
गर फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) की बात करें तो कुल 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा है जबकि 1.83 करोड़ लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगी है.
Covid-19 Vaccination: देश में जब कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज हुआ तक सबसे पहले जिन लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया वह थे देश के स्वास्थ्यकर्मी. लेकिन, जनवरी में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के सात महीने बीतने के बाद भी हर पांच में से एक स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना टीके की दूसरी डोज नहीं लग पाई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के कई राज्य जैसे पंजाब, कर्नाटक और दिल्ली जैसे प्रदेशों में कई स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज अभी तक नहीं लग पाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में अब तक 1.03 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की पहली डोज लगी है जबकि 84 लाख लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगी है. अगर फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) की बात करें तो कुल 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा है जबकि 1.83 करोड़ लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगी है.More Related News