![Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 31 करोड़ के पार, 24 घंटों में दी गई 61.19 लाख डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/3e8509a03caa001819798e1ea0f5639d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19 Vaccination: देश में टीकाकरण का आंकड़ा 31 करोड़ के पार, 24 घंटों में दी गई 61.19 लाख डोज
ABP News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक देश में 31,50,45,926 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. जिसमे 25,98,34,772 लोगों को पहली डोज और 5,52,11,154 लोगों दोनो डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, पिछले 24 घंटो में 61,19,169 वैक्सीन डोज दी गई है.
नई दिल्लीः देश में अबतक 31 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 31,50,45,926 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. पिछले 24 घंटो में 61,19,169 वैक्सीन डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 31,50,45,926 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे अब तक भारत में 25,98,34,772 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5,52,11,154 लोगों कोरोना के टीके की दोनो डोज दी जा चुकी हैं.More Related News