![COVID-19 Vaccination: क्या अमेरिका में जल्द 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/07/3ccb2bc1d08a79fb56c0c90eda9ac927_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
COVID-19 Vaccination: क्या अमेरिका में जल्द 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका?
ABP News
COVID-19 Vaccines: फाइजर (Pfizer) के शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि टीका जो छोटे बच्चों को वयस्कों की तुलना के हिसाब से दसवें हिस्से में दिया जाता है- सुरक्षित है.
COVID-19 Vaccines: अमेरिकी नियामक दवा निर्माता फाइजर (Pfizer) से छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए अपने कोविड-19 (COVID-19) टीके की दो-खुराक के लिए आपातकालीन इस्तेमाल (Emergency Use) के लिए आवेदन करने का आग्रह कर रहे हैं, जबकि तीन-खुराक वाले टीके पर आंकड़े की प्रतीक्षा की जा रही है. इस कदम का उद्देश्य जल्द ही फरवरी के अंत तक उनके लिए टीकों का रास्ता साफ करना है. इस मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक शख्स ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी दी. कंपनी की तरफ से मंगलवार को आवेदन किए जाने की उम्मीद है.
अमेरिका में जल्द 6 महीने से 5 साल के बच्चों दी जा सकती है वैक्सीन
More Related News