Covid-19 Vacccine Booster: क्या आम लोगों के लिए बूस्टर खुराक है जरूरी, जानें वैज्ञानिकों की राय
ABP News
Covid-19 Vacccine Booster: अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने मेडिकल पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में कहा है कि आम लोगों के लिए बूस्टर के डोज 'महामारी के इस चरण में उपयुक्त नहीं है'.
Covid-19 Vacccine Booster: कोविड-19 वैक्सीन की अतिरिक्त बूस्टर डोज आम लोगों के लिए जरूरी नहीं है. ये कहना है अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के ग्रुप का. सोमवार को प्रकाशित मेडिकल पत्रिका लांसैट की नई रिपोर्ट में माना गया है कि अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएन्ट के खतरे के बावजूद 'आम आबादी के लिए बूस्टर डोज महामारी के इस चरण में उपयुक्त नहीं है'. वैज्ञानिकों ने लिखा, "बूस्टर खुराक की जरूरत के बारे में कोई फैसला या बूस्टर का समय महामारी विज्ञान का डेटा या पर्याप्त रूप से कंट्रोल्ड क्लीनिकल या दोनों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण के आधार पर होना चाहिए." कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक सब के लिए नहीं जरूरीMore Related News