
COVID-19 Updates: दिल्ली में 6 महीने बाद आए कोरोना के इतने केस, Omicron के खतरे के बीच मामलों में तेज़ी
ABP News
Omicron Cases In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में तेजी देख जा रही है. इसी के मद्देनजर आज डीडीएमए ने गाइडलाइन जारी की है.
Delhi COVID-19 Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 125 केस की पुष्टि हुई है, जो 22 जून के बाद से सबसे अधिक है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 22 जून को कोविड-19 के 134 मामले आए थे.
दिल्ली में अब तक 1442515 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1416789 लोग ठीक हुए और 25102 मरीजों की मौत हो गई. इस समय शहर में 624 एक्टिव मरीज हैं. 16 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. 16 जुलाई को 657 एक्टिव मरीज थे. दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 54 मामलों की पुष्टि हुई है.