Covid-19: Third Wave का दिखने लगा असर! दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 923 नए मामले, मुंबई में 2510 कोरोना पॉजिटिव
ABP News
Corona Cases in India: 28 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोविड-19 दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) के उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
Covid Cases In Delhi and Mumbai: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने चुनौती को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली (Corona Cases in Delhi) में पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने मामले बढ़े हैं. बुधवार को आए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 923 मामले सामने आए है. अचानक संक्रमितों का बढ़ना तीसरी लहर (Third Wave) के जल्द आने की संभावना को और तेज कर रहा है. वहीं मुंबई में (Covid Case in Mumbai) फिर कोरोना विस्फोट हो गया है. जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में यहां कोविड के 2510 मामले सामने आए हैं.
बता दें कि देश के दो बड़े शहरों में कोरोना के मामलों का इस स्पीड में बढ़ना डराने वाला है. कल मायानगरी यानी मुंबई में कोरोना से 1377 लोग संक्रमित हुए थे जबकि आज ये आंकड़ा सीधे 2510 पहुंच गया है. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,900 नये मामले सामने आए जबकि 20 और रोगियों की मौत हो गयी. संक्रमण के नये मामलों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 85 मामले भी शामिल हैं.