Covid 19 Restrictions: देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार! दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक... इन 10 राज्यों में सख्त हैं कोरोना के नियम, जानिए पूरी गाइडलाइंस
ABP News
Covid 19 Restriction Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2630 मामले सामने आ चुके हैं.
Covid Restrictions in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
कई राज्य सरकारों ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सख्ती बढ़ाई है. हालांकि अभी देश में लॉकडाउन की स्थिति पर कोई फैसला नहीं लिया है. देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना और ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले हैं. ऐसे में लॉकडाउन को लेकर भी इन राज्यों में फैसला हो सकता है.